पटना, जून 30 -- कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन से राघोपुर की सड़क सम्पर्कता के बाद राज्य सरकार इसका विकास करने में जुट गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बनी अंतरविभागीय टीम के अधिकारियों ने सोमवार को राघोपुर का दौरा किया। तय हुआ कि टीम जल्द ही राघोपुर के विकास की कार्ययोजना बनाकर नगर विकास विभाग को सौंपेगी। भ्रमण के दौरान टीम ने राघोपुर में सेटेलाइट टाउनशिप बनाने से लेकर लॉजिस्टिक पार्क, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बेहतर यातायात सम्पर्कता के लिए आधारभूत संरचना और आईटी पार्क बनाने पर सहमति जताई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की पहल पर राघोपुर दियारा और उसके आसपास रहने वाले लोगों को कच्ची दरगाह से राघोपुर की सम्पर्कता प्रदान कर दी गई है। अब राज्य सरकार ने राघोपुर दियारा के विकास के लिए कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कच्ची...