भागलपुर, सितम्बर 16 -- प्रखंड के राघोपुर-काजीकौरैया बांध में सोमवार को अलालपुर गांव स्थित जह्नावी चौक महादेवपुर गंगा घाट के पास अचानक करीब 50 मीटर के दायरे में कटाव शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कटाव स्थल पर पहुंची। जिला पार्षद पति विजय मंडल ने जल संसाधन विभाग के अफसरों एवं खरीक सीओ को मामले की जानकारी दी। इसके बाद खरीक सीओ प्रवीण कुमार वत्स, परबत्ता थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दलबल के साथ एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ बीके भारती पांच जेई के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में मजदूरों के साथ बचाव कार्य शुरू कराया। कटाव स्थल पर एनसी, बालू भरी बोरी डाली जा रही है। जिसके बाद कटाव की रफ्तार स्थिर हुई एवं लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, एसडीओ बीके भारती एवं सीओ प्रवीण कुमार व...