सुपौल, फरवरी 14 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में गुरुवार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे के आवास पर ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश पांडे ने की। बैठक में राघोपुर थाना में पदस्थापित एएसआई द्वारा पिछले दिनों एक मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक से जबरन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे का नाम घसीटे जाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश के मामले पर आक्रोशित जाहिर किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, पुलिस महानिदेशक, उपमहानिरीक्षक, कोसी प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी सहित अन्य को आवेदन दिया गया है। इसमें बेवजह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष को बेवजह झूठा केस में फंसाने की कोशिश को लेकर एएसआई को अविलंब सेवामुक्त करने की...