सुपौल, जुलाई 27 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर प्रखंड प्रमुख मो. फिदा हुसैन के खिलाफ अवश्विास प्रस्ताव को लेकर समिति सदस्यों ने एसडीएम, बीडीओ के अलावा जिला राज पंचायती को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा कि प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन एकतरफा विकास, कार्यशैली में मनमानी, नियमित बैठक नहीं कराने के अलावा पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। कहा कि प्रखंड प्रमुख विकास कार्यों को अपने नर्विाचित क्षेत्र तक ही सीमित रखने का कर रहे हैं। जिस कारण अन्य पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। इधर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि उसे अवश्विास प्रस्ताव को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। बीमार होने के कारण वह बाहर किसी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। वहीं बीडीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। नर्दिेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्...