भागलपुर, नवम्बर 27 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थान क्षेत्र की फिंगलास पंचायत स्थित चकला गांव के समीप एनएच 27 पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक सीएनजी ऑटो के पलटने से चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार प्रतापगंज से सिमराही जा रहे एक सीएनजी ऑटो को पीछे से आ रहे एक अज्ञात स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल सभी लोगों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी मो जयलाल की पत्नी अशरफी खातून (45), तेबसु परवीन (20), छिटही हनुमाननगर वार्ड सात निवासी मो मुस्लिम (75), कुशहा निवासी रिंकू देवी (26) के रूप में हुई है। घायलों का इलाज राघोपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना...