हाजीपुर, जुलाई 23 -- राघोपुर । संवाद सूत्र गंगा नदी के जलस्तर में उफान थम गया है। पांचवें दिन गंगा का जलस्तर 10 सेमी घटा, लेकिन नदी अभी भी खतरे के निशान के 38 से.मी. ऊपर बह रही है। इसके कारण राघोपुर प्रखंड वासियों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। प्रखंड के निचले इलाकों के चकसिंगार, वीरपुर, तेरसिया, सरायपुर आदि पंचायत के लोग बाढ़ के पानी से परेशान हैं। प्रखंड के निचले इलाकों के लोग करीब 05 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरे हैं। लोगों का इधर-उधर जाना बंद है। बाढ़ के कारण खासकर के दैनिक मजदूरी करने वाले गरीबों को काम धंधा मिलना बंद है। लोग काम धंधे की तलाश में इधर-उधर भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रखंड के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में चकसिंगार, वीरपुर, सरायपुर आदि पंचायत के दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों ने बताया कि कई दिनों से बाढ़ के पानी से घिरे ह...