भागलपुर, अप्रैल 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद देशभर में लोगों का आक्रोश उफान पर है। वहीं घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने का दौर चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम राघोपुर के न्यू मार्केट स्थित डॉक्टर राजेन्द्र पब्लिक स्कूल परिसर से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कैंडल मार्च राघोपुर रेलवे बाजार, थाना चौक होते हुए सिमराही बाजार के जेपी चौराह होकर वापस अपने गंतव्य तक पहुंची। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में कैंडल लिए आतंकवाद का नाश हो के नारे लगाए। वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। स्कूल डायरेक्टर रोशन कुमार रसिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में...