सुपौल, जुलाई 19 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही से गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक घायल हो गया। घटना गुरुवार की रात 10 बजे की बताई जाती है। वहीं घटना के बाद घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद 112 वैन पुलिस ने मधुबनी जिले के सकरी निवासी मो. जमशेद (40) को एनएच किनारे घायल अवस्था से उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...