अररिया, मई 9 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरहा रोड में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रमानंदपुर वार्ड 2 निवासी टुन्ना सिंह के पुत्र दिव्यम कुमार (20 वर्ष) और आर्यन कुमार (18 वर्ष ) एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में नरहा के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल आवेदन नहीं मिला ह...