सुपौल, जुलाई 21 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 106 हाजी टोला के समीप ट्रक की ठोकर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की रात 10 बजे की बताई जाती है। वहीं घटना के बाद 112 वैन पुलिस के सहयोग से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार की देर रात युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र निवासी धनंजय कुमार पासवान (23) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज निवासी धनंजय एक बाइक से अपना सुसराल जा रहा था। इसी क्रम में हाजी टोला के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे साइड से ठोकर मार दिया। जिस कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहीं ठोकर की आवाज ...