सुपौल, जुलाई 12 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर के टीसीपी भवन में विभन्नि पदों के लिए हुए उपचुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद शुक्रवार सुबह करीब 8 बजकर 20 मिनट पर शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना प्रारंभ हुई। बीडीओ सह नर्विाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि फिंगलास पंचायत वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद के लिए वोटिंग हुआ था। इसमें दो अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें टोटल 568 वोट पड़े हैं। इसमें रुमाला देवी को 327 वोट मिले। वहीं गीता देवी 241 वोट प्राप्त करने में सफल रही। बताया कि हरिपुर पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की। इसमें कुल 368 वोट पड़े। जिसमें हरेराम मंडल को 157 वोट मिले, जबकि मनोज कुमार को 151 वोट प्राप्त हुए। वहीं हुलास पंचायत के वार्ड 10 में पंच पद पर हुए उपचुनाव...