मऊ, जून 17 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राघोपट्टी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां के लोग शुद्ध पेयजल, जलनिकासी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से लोगों के घरों का पानी सार्वजनिक स्थानों पर बहाया जा रहा है। समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राघोपट्टी मोहल्ला काफी घनी आबादी वाला मोहल्ला है। यहां पर अधिकतर लोगों की रोजी रोटी का माध्यम खेतीबारी और मजदूरी है। राघोपट्टी नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद भी अभी यहां पर मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। क्षेत्र के निवासी श्रीराम, अजय मोहन गुप्ता, राज विजय, दीपक कुमार, सत्यराम, बलवंत, कालू राजभर ने बताया मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या जलन...