हजारीबाग, जनवरी 31 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आयोजित विवाह उत्सव-2025 में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह रविवार को होगा। 02 फरवरी 2025 को होने वाले इस उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। 101 जोड़े का भव्य बारात निकालने और जयमाला से लेकर शादी तक बेहतर ढंग से काने की कोशिश जारी है। म्यूजिकल फेरे के लिए प्रसिद्ध कोलकाता के राघव पंडित और उनकी टीम शादी को रोचक ढंग से संपन्न कराएगी। सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 में चयनित 101 जोड़ें में ऐसे जोड़ें भी हैं जो दिव्यांग है। इसके अलावा कुछ ऐसे जोड़ें हैं जिनके सिर से माता- पिता और अपनों का साया हमेशा के लिए उठ गया है। बाकी अन्य जोड़ें के भी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनके लिए बेटियों का विवाह किसी बोझ से कम नहीं था। लेकिन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने सामाजिक द...