नई दिल्ली, मई 4 -- बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान ने हाल में एक इमोशनल वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। इस वीडियो में एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को फेक बताते हुए अनन्या पांडे, शनाया कपूर, राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी, सिंगर अरिजीत सिंह को रूड कहा था। अब राघव ने बाबिल की स्थिति के बारे में बात की है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में राघव ने बताया कि उन्होंने बाबिल का वीडियो देखते ही उनकी मां सुतापा से बातचीत की थी। उन्हें भी नहीं पता बाबिल ने ये सब बातें क्यों कही है। मां सुतापा ने बताई एंग्जाइटी अटैक की बात सुभाष झा के साथ बातचीत में राघव जुयाल ने बताया कि बाबिल के वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद उन्होंने उनकी मां सुतपा से बात की थी। राघव ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा। अगर आपने मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट देखे हैं, तो मै...