नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर कई बड़े सेलेब्रिटी के साथ कुकिंग वीडियो बना चुकी हैं। अब उनके चैनल पर डांसर से एक्टर बने राघव जुयाल पहुंचे थे। राघव को हाल में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया था। इस दौरान एक्टर ने डांसर से एक्टर बनने की कहानी और पहली बार ऑडियंस देने के बारे में बात की। राघव ने ये भी बताया कि फिल्म किल में अपने नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए उन्होंने 9 महीने तक कड़ी मेहनत की थी।राघव का पहला ऑडिशन राघव ने फराह खान के साथ बातचीत में याद किया कि वो फराह खान ही थीं जिन्हें लगता था कि वो एक्टिंग भी कर सकते हैं। फराह ने सबसे पहले उन्हें उमकी फिल्म सत्ते पे सत्ता के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया था। ये उनकी जिंदगी का पहला एक्टिंग ऑडिशन था। उसके बाद वो लगातार फिल्मों में ...