लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच राघव की सटीक गेंदबाजी की बदौलत पैंथर्स क्रिकेट क्लब ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल (अंडर-14) क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सेंट एंस क्रिकेट अकादमी को 48 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। राघव ने सबसे अधिक रन बनाये। उन्होंने 33 रनों की नाबाद पारी खेली। सेंट एंस की ओर से रेहान खान और ए सिंह ने चार-चार विकेट चटकाये। जवाब में सेंट एंस की टीम 85 रनों के योग पर सिमट गई। काव्यांश सिंह ने 51 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। पैंथर्स की ओर से राघव ने चार और लारिब ने खान ने दो विकेट चटकाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...