आगरा, मई 28 -- फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। अंडर-14 में आध्या क्रिकेट अकादमी ने पटियाला इलेवन को छह विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। अंडर-10 में आईएमए इलेवन ने भी बीईसीसी पटियाला को तीन विकेट से हरा दूसरी जीत दर्ज की। आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि अंडर-14 में मैच का टॉस पटियाला इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में पूरी टीम 32.2 ओवर में 99 रनों पर ही सिमट गई। वितेश ने 20, परमीत ने 10 रन बनाए। आध्या अकादमी के लिए राघवेंद्र सोलंकी और पावनी ने 3-3, सिमरन लोधी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आध्या क्रिकेट अकादमी ने 22.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रेया यादव ने 37, यशिका ने 30, अर्णव ने 15 रन बनाए। पटियाला इलेवन के लिए अमनप्रीत ने दो विकेट लिए। रा...