शाहजहांपुर, जून 11 -- निगोही। क्षेत्र के ढ़किया तिवारी गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में राघवपुर सिकन्दरपुर ने बिलन्दपुर को हराकर मैच जीत लिया। लवप्रीत सिंह मैन आफ द मैच चुने गये। निगोही के ढकिया तिवारी गांव में स्व़ निर्वान सिंह और स्व़ जितेन्द्र सिह की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इन दिनों वक्त लींग मैच हो रहे हैं। मंगलवार सुबह राघवपुर- सिकन्दरपुर और बिलन्दपुर गांव की टीम के बीच मैच खेला गया। 11 ओवर के मैच में बिलन्दपुर ने पहले वैटिंग करते हुए 89 रन बनाए। जबाव में उतरी राघवपुर-सिकन्दरपुर की टीम ने 93 रन बनाकर मैच जीत लिया। लवप्रीत सिंह ने तीन विकेट लिये। आयोजक ने टीम के सदस्यों का माला पहनाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...