प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'संगीत एवं संस्कृत : एक दिव्य समन्वय' विषय पर दो दिनी परिसंवाद का शुभारंभ सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने वेदों में निहित संगीत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रत्येक जीव का स्वर संगीत से संबंधित माना गया है। विशेष आकर्षण रहे जालंधर से आए डॉ. सुमित सिंह 'पदम्', जिन्होंने राग शुद्ध सारंग में गत, टप्पा और मुखड़े प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर दीपक साव ने उत्कृष्ट संगत दी। विशिष्ट वक्ता डॉ. आरुणेय मिश्र ने कहा कि जब शब्द भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं, तब संगीत उनका आश्रय बनता है। प्रो. इन्दु शर्मा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों का आभार जताया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अत...