मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ। सुभारती विवि के मंच कला विभाग में संगीत और नृत्य की विविध विधाओं पर केंद्रित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने व्यवहारिक पक्षों को जाना। वहीं, गांव सिंघावली में सुभारती विकलांगता परामर्श सेवा केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों के लिए सर्वेक्षण अभियान भी हुआ। महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता सत्र में विभिन्न जानकारी दी गई। नंदलाल बोस कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में मंच कला विभाग एवं समिति के एक्शन थ्रू म्यूजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का शुभारंभ डीन प्रो. पिंटू मिश्रा और विभागाध्यक्ष प्रो.भावना ग्रोवर ने किया। छात्र-छात्राओं ने जयति जय जय मां सरस्वती, जयति वीणा वादिनी की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. भावना ग्रोवर के अनुसार कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को संगीत और मंच प्रस्त...