सहारनपुर, मार्च 12 -- सहारनपुर, पंजाबी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी नुमाइश कैम्प, नेशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गुरुमत समागम में रागी जत्थों ने कथा व कीर्तन से संगत को निहाल‌ किया और परोपकार के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। शक्ति नगर पार्क में आयोजित गुरमत समागम में सर्वप्रथम रागी भाई परमजीत सिंह ने श्री रहिदास साहिब का पाठ किया। इसके बाद प्रभात फेरी जत्थे के भाई मंजीत सिंह भोला, स० देवेन्द्र सिंह बठला, सन्नी, साहिब सिंह व शेर सिंह ने शबद कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। समागम में कथावाचक भाई परमजीत सिंह ने कथा व कीर्तन सुनाया। पंजाब से पधारे भाई सरबजीत सिह धुंदा ने कथा के माध्यम से श्री गुरुग्रन्थ साहिब से गुरुओं की वाणी सुनाकर इंसान को बद‌ले की भावना को त्याग कर आपसी सौहार्द को मजबूत करने ...