जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर। चतुर्थ बाल मेले में 43 स्टॉल्स लगे हैं। इनमें से कई स्टॉल होम मेड प्रोडक्ट्स के हैं। होम मेड प्रोडक्ट्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कहीं रागी के लड्डू हैं तो कहीं गाय के गोबर से निर्मित आरती की थाल, दीये हैं। कमाल ये कि इन स्टॉल्स पर लोग आ रहे हैं, खरीदारी कर रहे हैं, जानकारी ले रहे हैं और दूसरों को बता भी रहे हैं। मनीषा पांडेय ने यहां स्टॉल लगाया है। उनसे स्टॉल में 100 से ज्यादा उत्पाद हैं। हर्बल उत्पाद तो हैं ही, गोमाता के गोबर से बने भी कई उत्पाद हैं। इनमें अगरबत्ती, दीया, आरती की थाली समेत सौ से ज्यादा उत्पाद हैं। वह कहती हैं कि अभी तीन ही दिन हुए हैं। इन तीन दिनों में उत्पादों की बिक्री ठीक-ठाक हुई है। नंदिनी गुप्ता के स्टॉल पर होम मेड हर्बल प्रोडक्ट्स आपको मिलेंगे। हाथ से तैयार उत्पाद। इनमें शैंपू, स...