प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स के कार्यालय में तैनात लेखाकार रागविराग त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो की ओर से की गई कार्रवाई पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने नाराजगी जाहिर की है। परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन एडीएम सिटी सत्यम मिश्र को सौंपा। इस दौरान कहा गया कि टीम ने आउटसोर्स पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़कर गाड़ी बैठा लिया। जिसके बाद दूसरे कक्ष में बैठे लेखाकार रागविराग जब कारण पूछने बैठे तो उन्हें बिना कुछ बताए गाड़ी में बैठाकर शिवकुटी थाने ले गई। परिषद के पदाधिकारियों ने शिवकुटी थाने में रागविराग से बात की तो यह जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को उन्हें पटल आवंटित किया गया और 30 अक्तूबर को शिकायतकर्ता ने प्रत्यावेदन कार्यालय में जमा क...