कोटा, अगस्त 9 -- राजस्थान के कोटा में दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर में राखी की एक रात पहले रिश्तों का कत्ल हो गया। यहां पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच खाना बनाने के दौरान कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आवेश में आकर बड़े भाई ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं सूचना के बाद पुलिस, एफएसएल, डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। वारदात के बाद मौके से फरार हुए आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए कोटा के पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय गंगा सहाय शर्मा ने बताया की पत्थर मंडी इलाके में रहने वाले बावरी जाति के दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। बड़ा भाई सनी और छोटा भाई मंगल दोनों घर में मौजू...