नई दिल्ली, जून 30 -- राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने ये वीडियो शेफाली जरिवाला पर बनाया है। दरअसल, सोमवार को डाॅक्टर्स के हवाले से ये बात सामने आई कि शेफाली का बीपी बहुत लो हो गया था इसलिए उनको कार्डिएक अरेस्ट हुआ। ऐसे में राखी सावंत ने लड़कियों को सलाह दी है।'मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना' राखी सावंत ने कहा, "मैं बहुत डर गई हूं। शेफाली आई मिस यू। अभी-अभी पता चला कि शेफाली का बीपी लो हो गया था। उसने कुछ खाया नहीं था। बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है। मैं तो सारी जिंदगी भूखी रही हूं, लेकिन अब मैंने सब खाना शुरू कर दिया है। भूखा नहीं रहना मुझे। मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना। अब ये मत कहना कि तू मोटी है। भाई पतले रहकर बीपी लो हो जाता है। सबके हारमोन्स अलग होते हैं तो बॉड...