नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बिग बॉस 16 में राखी सावंत अपने पति रितेश सिंह के साथ पहुंची थीं। उस वक्त हर कोई रितेश को देखकर हैरान रह गया था। राखी सावंत ने शो में रितेश को पति की तरह ही ट्रीट किया था। अब राखी सावंत ने रितेश सिंह को भाड़े का पति बताया है। राखी ने कहा कि रितेश ने कोरोना के टाइम पर उन्होंने तीन करोड़ रुपये दिए थे। यही वजह थी कि वो उन्हें बिग बॉस में लेकर गई थीं और उन्हें अपने पति के रूप में सबके सामने इंट्रोड्यूस किया था। नकली था राखी का स्वंयवर बॉलीवुड बबल से खास बातचती में राखी सावंत ने कहा, "ये सब मेरी मां की वजह से हुआ। मां को कैंसर था। बिग बॉस से जब मैं बाहर निकली तो मैं के बाल तक गिर चुके थे कैंसर की वजह से। मां बिस्तर पर पड़ी पहती थी, रोज पूछती थी- राखी, शादी कब करेगी? राखी बच्चा कब होगा? अब मैं कौन हूं, मेरा कौन है जो मेरे ...