नई दिल्ली, जनवरी 31 -- राखी सावंत अपनी तीसरी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था। इतना ही नहीं, राखी ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वह डोडी खान से शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी पाकिस्तान में होगी और रिसेप्शन इंडिया में होगा। हालांकि, अब डोडी ने राखी को फ्रेंड जोन कर दिया है।क्यों किया था राखी को प्रपोज? पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डोडी खान ने कहा, "सलाम वालेकुम हिंदुस्तान पाकिस्तान, मैं डोडी खान। कुछ दिन पहले आपने मेरे सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था। बिलकुल ठीक देखा था आपने। मैंने उन्हें शादी के लिए प्रप...