मैनपुरी, अगस्त 9 -- नवाटेढ़ा से खरीदारी कर भगवतीपुर गांव वापस जा रहे बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक और उसके साथी को सैफई अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम भगतवती पुर निवासी महेशचंद्र शाक्य का 21 वर्षीय पुत्र विशाल अपने साथी 40 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र राजवी के साथ शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब नवाटेढ़ा आया था। बाजार से खरीदारी करने के बाद वह गांव वापस लौट रहा था। नवाटेढ़ा-करहल मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई और दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर बरनाहल थाना प्रभारी...