गंगापार, अगस्त 9 -- भाई की कलाई में राखी बांधने का सपना दिल में संजोकर मायके पहुंची बहन ने रक्षाबंधन के दिन भाई की जलती चिता देख कलेजा मुंह में आ गया। बड़े भाई के कंधे पर सर रख घंटों रोती रही। बहन शालू के साथ मां उषा के आंसू सूख गए। सड़क दुर्घटना में दोनों युवक की मौत से गांव में कोहराम मचा रहा। सोरांव के नरी गांव निवासी पवन कुमार पांडेय एवं दोस्त सौरभ यादव की शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी। सौरभ का अंतिम संस्कार शुक्रवार को परिजनों ने किया है। पवन पांडेय के बड़े भाई आकाश पांडेय दिल्ली में नौकरी करते हैं। भाई के मौत की सूचना पर घर देर रात शुक्रवार को पहुंचे। शनिवार को फाफामऊ गंगा घाट पर पवन का अंतिम संस्कार किया गया। आकाश पांडेय एवं पवन पांडेय दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई है। बड़ी बहन शालू की शादी हुई है। बहन शालू दो...