लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत श्याम सुन्दर दास सांस्कृतिक मंच की ओर से राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज के सभी संकायों के 140 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की थीम तिरंगा पर विद्यार्थियों ने सुन्दर राखियां तैयार कीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की इशिता राठौर, द्वितीय बीए तृतीय सेमेस्टर की कशिश सैनी और तृतीय स्थान एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की खतीजा अरबिया ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में एआईएच की प्रोफेसर अर्चना मिश्रा और वाणिज्य विभाग की डॉ. रश्मि मिश्रा रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...