कौशाम्बी, अगस्त 8 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राखी मेकिंग और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। राखी बनाने का सामान और मेंहदी विद्यार्थी घर से ही लेकर आए थे। राखी मेकिंग में कक्षा एक में मो. नुमान, कक्षा दो में आदित्य, कक्षा तीन में आर्यन सिंह, कक्षा चार में पंखुड़ी केसरवानी, कक्षा पांच में वीर केसरवानी, छह में आराध्या कुशवाहा, सात में दीपांशी विश्वकर्मा व आठ में साक्षी पांडेय प्रथम रहीं। इसी तरह मेंहदी प्रतियोगिता में यशी सिंह, श्रेया सोनी, दिव्यांशी यादव, अंशिका, मयंक विश्वकर्मा, दिव्यांशी केसरवानी, रिया पाल, नंदिनी विश्वकर्मा, रोशनी चौरसिया ने अपनी-अपनी कक्षाओं में पहला स्थान अर्जित किया। विद्यालय की प्रबंधक ज्योति ...