छपरा, अगस्त 6 -- ग्रामीण डाकघरो की सेवाएं चरमराईं, ग्राहकों में नाराजगी छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, लेकिन सारण डाक प्रमंडल में डाकघरों की लचर व्यवस्था ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। छपरा प्रधान डाकघर समेत जिले के अधिकांश प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय डाकघरों में कार्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। नई आईटी प्रणाली लागू होने के बाद से सर्वर की समस्या और तकनीकी दिक्कतों के कारण स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और डाक जीवन बीमा जैसी जरूरी सेवाएं ठप पड़ी हैं। इससे नाराज ग्राहक लगातार डाकघर का चक्कर काट रहे हैं। ग्रामीण डाकघरो में पहुंचे एक युवक ने नाराजगी जताते हुए कहा, "घर में बहन राखी का इंतजार कर रही है, लेकिन यहां कर्मचारी कह रहे हैं कि सिस्टम काम नहीं कर रहा। अब क्या राखी हाथ में लेकर दौड़ें? वहीं, डाक जीवन बीमा का ...