साहिबगंज, जुलाई 26 -- राखी भेजने को डाक विभाग दे रहा है विशेष लिफाफा रक्षा बंधन की सौगात: साहिबगंज। रक्षाबंधन को लेकर डाक विभाग ने खास तैयारी की है। सुरक्षित तरीके से राखी को भाई तक पहुंचाने के लिए खास प्रकार का लिफाफा डाक विभाग उपलब्ध करवा रहा है। यह लिफाफा अधिकांश बड़े डाकघर में ही उपलब्ध है। इस विशेष लिफाफा में भरकर राखी भेजने से पानी आदि लगने से सुरक्षित रहेगा। साहिबगंज मुख्य डाकघर में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी संख्या में ऐसे लिफाफा आये हैं। इंडिया पोस्ट की ओर से तैयार यह लिफाफा काफी आकर्षक है। इस लिफाफा की कीमत डाक विभाग दस रुपए ले रहा है यानी राखी भेजने के लिए बुकिंग कराते समय ही इस शुल्क को लिया जाता है। फोटो: 6, साहिबगंज डाकघर में राखी भेजने वाला लिफाफा दिखाते डाक कर्मी। डिजाइनर राखियों से सजा राखी बाजार साहिबगंज में राखी का बाजार ...