कुशीनगर, अगस्त 8 -- कुशीनगर। इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें डाक के जरिए अपने भाइयों को राखी नहीं भेज पा रही हैं। क्योंकि डाक विभाग ने अपनी सेवाओं में और बेहतरी के लिए नई वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट से सभी डाकघरों को सुसज्जित किया जा रहा है। यह कार्य बीते पांच अगस्त से ही चल रहा है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद इनके कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह अपग्रेड नहीं हो पाए हैं। इस वजह से तीन दिनों से जनपद मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर से लगायत इसकी अन्य सभी शाखाओं में ऑनलाइन डाकसेवाएं पूरी तरह ठप हैं। रुपये के लेन-देन से लगायत रजिस्ट्री, स्पीडपोस्ट या अन्य कार्यों के लिए आने वाले ग्राहकों को तीन दिनों से मायूस होकर वापस जाना पड़ रहा है। यह सप्ताह डाक विभाग में सबसे अधिक काम का रहता था, लेकिन इस बार डाक से राखी नहीं जा पा रही है। वजह यह है कि डा...