सिमडेगा, अगस्त 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रक्षा बंधन को लेकर जिले में तैयारियां शुरु हो गई है। हांलाकि बाजार में राखी खरीदने को लेकर तेजी नहीं आई हे लेकिन बहनो के द्वारा घर से बाहर रहने वाले अपने भाईयों के लिए राखी भेजने का सिलसिला चल रहा है। बाजार में पांच रुपए से लेकर चांदी की राखी बिक रही है। बहनें डाक विभाग और कुरियर के माध्यम से अपने भाईयों के पास राखी भेज रही है। डाक विभाग में रक्षा बंधन को लेकर विशेष तैयारी की गई है। डाक विभाग के द्वारा राखी भेजने के लिए दस रुपए शुल्क में लिफाफा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ बाहर से प्राप्त राखियों के त्वरित डिलेवरी के लिए कार्य योजना बनाई गई है। इधर राखी को लेकर दुकानदारों ने भी तैयारी की है। बच्चों के लिए कई तरह के कार्टून एवं खिलौनो की तरह राखी मंगाई गई है। वहीं कई महिलाओं के द्वारा खुद ...