लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को ले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बहनों ने शुक्रवार को जम कर रक्षा सूत्र और मिठाइयों की खरीदारी की। जिले के बाजारों में सजे अस्थायी और स्थायी राखी और मिठाइयों की दुकानों में सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ देखी गई। हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष राखी का त्योहार 09 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई भी अपनी बहन को उम्र भर रक्षा का वचन देते हैं। हिंदुओं के पवित्र त्योहार में से एक भाई- बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार अनंत खुशिय...