समस्तीपुर, अगस्त 12 -- वारिसनगर। समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के किशनपुर स्टेशन के समीप सोमवार को ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसकी पुत्री व नतनी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर वार्ड दो निवासी सुरेन्द्र ठाकुर की पत्नी निर्जला देवी (55) के रूप में की गई है। वहीं जख्मी की पहचान मृतका की पुत्री कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनकौली गांव निवासी मुकुंद ठाकुर की पत्नी मनीषा कुमारी व उसकी दो वर्षीय पुत्री सुरभि कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया की निर्जला देवी अपनी बेटी व नतनी के साथ बेगूसराय अपने भाई को राखी बांधने गई थी। समस्तीपुर से ट्रेन पकड़ कर घर आ रही थी ट्रेन से उतरने के दौरान वह गिर गई जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही जख्मी मां पुत्री को ईलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्...