जहानाबाद, अगस्त 9 -- कुर्था, निज संवाददाता भाई को राखी बांधने जा रही एक महिला मोटरसाइकिल दुर्घटना में शनिवार को बुरी तरह घायल हो गयी। घायल महिला की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिला के रतनी फरीदपुर गांव निवासी संजय यादव की 35 वर्षीय पत्नी देवंती देवी अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से अपने भाई को राखी बांधने मैके टेकारी जा रही थी। उसी दौरान कुर्था न्यू बाईपास पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार महिला के सिर में गम्भीर चोट लगी है। जिससे बेहोशी की हालात में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...