बस्ती, अगस्त 11 -- मुण्डेरवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के ओड़वारा रेलवे स्टेशन के रेलवे गेट के पास डाउन ट्रैक के पास रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी जीआरपी पंकज यादव ने बताया कि महिला का शव डाउन ट्रैक पर मिला है। आशंका है कि वह अमृत भारत ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के पकड़ी चंदा निवासी सुनीता (29) पत्नी राकेश शर्मा शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ननकूपुर राखी बांधने गई थी। यहां से रविवार को लौटी और रेलवे स्टेशन ओड़वारा पहुंच गई। ओड़वारा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 561/14 के पास बस...