पूर्णिया, अगस्त 11 -- केनगर, एक संवाददाता।चम्पानगर थानाक्षेत्र के जगनी पंचायत स्थित जयकृष्णपुर कटहा गांव मसुरिया से गोकुलपुर चौक जाने वाली सड़क पर हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हाइवा चालक घटना के बाद फरार हो गया। बाइक चला रहे मृतका के पति आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर चम्पानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से बीआर 11 जीए 7074 रजिस्ट्रेशन नंबर की हाइवा को भी कब्जे में लिया। मृतका अररिया जिले के मझलत्ता गांव निवासी सुरेश मेहता की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी थी। मृतका के पति ने बताया कि उनका ससुराल सौराहा गांव निवासी प्रमोद मेहता के यहां है। रक्षाबंधन में पत्नी अपने भाई को राखी बांधने गई थी। दूसरे दिन 4 बजे शाम में बा...