संभल, अगस्त 7 -- बहजोई। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बहजोई महाविद्यालय में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव एवं रक्षाबंधन पर्व को लेकर रंगोली और राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता की। गुरुवार को कॉलेज परिसर में प्रतियोगिता के दौरान रंगोली में ग्रुप ए की छात्रा सृष्टि, मानसी, खुशी, कंचन ने प्रथम, ग्रुप बी की छात्रा अम्बिका मौर्य, अदिति, दिशा, अर्चना ने द्वितीय तथा ग्रुप सी की छात्राएं वैष्णवी, रश्मि, प्रियांशी, अंशु ने तृतीय स्थान पाया। वहीं राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्रा निधि ने पहले, श्रेया दूसरे तथा वैष्णवी तीसरे स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि और निर्णायक के रूप में मंजू वार्ष्णेय, दीप्ति रानी व ममता वार्ष्णेय रहीं। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता समेत गौरव...