सीतापुर, अगस्त 10 -- महोली, संवाददाता। रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने अपनी बहन के घर पहुंचे भाई को बहन का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतका के ससुराली पक्ष के लोग मौके से गायब मिले। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महोली कस्बे के बड़ागांव रोड निवासी आलोक तिवारी की बहन अंशिका (26) की शादी 19 फरवरी 2022 को कस्बे के ही निवासी प्रेम प्रकाश मिश्रा के बेटे सचिन मिश्रा के साथ हुई थी। मृतका के भाई आलोक तिवारी ने बताया कि शनिवार को जब मैं राखी बंधवाने पहुंचा तो मेरी बहन कमरे में फंदे से लटकी मिली, उसके गले में लगा फंदा ढीला था। हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थीं और पैर बेड से लगे हुए थे। कमरे की खिड़की भी टूट...