निज संवाददाता, अगस्त 9 -- सुपौल जिले के प्रखंड क्षेत्र के लालगंज बाजार में शनिवार को अपराधियों ने मुरली पंचायत के सरपंच बिंदा देवी के 42 वर्षीय पुत्र श्रीराम यादव की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रीराम अपनी पत्नी नीलम देवी के साथ बाइक पर सवार होकर कोरियापट्टी गांव स्थित ससुराल पत्नी को राखी बंधवाने को लेकर जा रहे थे। मिडिल स्कूल लालगंज के पास एक चार चक्का वाहन पर सवार चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर दो से तीन राउंड गोली चलाई। जिसमें गोली उनके सिर में दायीं कनपटी के पास जाकर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल श्रीराम यादव को रेफरल अस्पताल सिमराही में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर...