प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार सगे भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक भाई की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। आसपुर देवसरा इलाके के अतरौरा निवासी राजमणि वर्मा के दो बेटे विजय उर्फ सत्यम तथा शिव प्रताप शनिवार को बाइक से अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने गौरीगंज अमेठी जा रहे थे। गौरीगंज के समीप किसी वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विजय उर्फ सत्य प्रकाश की मौत हो गई। जबकि शिव प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौत की खबर पहुंचते ही बहन के घर भी रोना पीटना मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...