कौशाम्बी, अगस्त 13 -- रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के कुसमी गांव की विभा सिंह ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2008 में फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर पूरे काशी निवासी सत्य प्रकाश सिंह उर्फ बब्लू से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वर्ष 2023 में घर से निकाल दिया। पीड़िता की मानें तो उसकी दो बेटियां पति के साथ ही रहती हैं। जबकि, बेटा कुंज उसके साथ रहता है। बताया कि हर साल की तरह सोमवार को भी वह बेटियों से मुलाकात करने उनके अलीपुरजीता थाना कड़ा धाम स्थित स्कूल गई थी। वहां पर बेटियों को मुलाकात करने और भाई को राखी बांधने के लिए बुलाया। इतने में पति आकर गाली-गलौज करने लगा। भाई-बहनों को आरोपी पति ने राखी नहीं बांधने दिया। उसने पीड़िता की स्कूल के ऑफिस में घसीट ले जाकर...