गंगापार, अगस्त 8 -- रक्षा बंधन पर बहन से राखी बंधवाने के लिए घर के लिए निकला भाई हादसे का शिकार हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची, चीख पुकार मच गई। भाई की मौत से इकलौती बहन टूट सी गई। बोली अब वह किसे राखी बांधेगी। मेजाखास के पटेल बस्ती निवासी अरविन्द सिंह पटेल का बड़ा बेटा 22 वर्षीय अमर सिंह 22 इटावा जिले में परिवहन विभाग में संविदा पर वाहन की मरम्मत करता है। गुरुवार की रात वह ट्रेन से घर के लिए चला, सुबह मेजारोड रेलवे स्टेशन उतरने के बाद डीएफसी लाइन पार करने लगा। इसी बीच मालगाड़ी आ गई। धक्का लगने से अमर सिंह रेलवे ट्रैक से दूर गिर गया। घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को हुई, भीड़ जुट गई। पहचान कर उसके घर खबर दी तो पूर्व प्रमुख म...