संवाददाता, अगस्त 16 -- यूपी के देवरिया में राखी बंधवाने के तीसरे दिन भाई घर से निकल गायब हो गया। 2 दिन बाद बाइक तो तीसरे दिन उसकी नहर में शव मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में घर बुलाकर हत्या का आरोप लगाया है। देवरिया के रामपुर कारखाना नगर पंचायत के राजगद्दी वार्ड निवासी दिलीप कुमार मद्धेशिया (24) पुत्र रमाशंकर मद्धेशिया टेंट मालिक था। 9 अगस्त को उसने अपनी बहनों सुनीता और दीपा को बुलाकर हंसी-खुशी राखी बंधवाया। भाई बहन के पवित्र त्यौहार की हंसी-खुशी के बीच 12 अगस्त की दोपहर वह बाइक से घर से निकला। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। 13 अगस्त को महाराजगंज के परतावल के पास नहर किनारे उसकी बाइक मिली। यह भी पढ़ें- बंटवारे के झगड़े में मर्यादा भूला ...