बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव के पास हुआ हादसा फोटो हिलसा01-हिलसा में रविवार को घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र पूना गांव में राखी बंधवाने आये युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के गनीचक गांव निवासी जतन चौहान के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है। वह अपनी बहन के घर पूना गांव आया था। शनिवार को खेत देखने के लिए निकला, उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम को ही पूना गांव आया था। शनिवार की दोपहर बहनोई का खेत देखने के लिए निकला था। बहन जब राखी बांधने के लिए उसे ढूंढने लगी तब उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर नदी में छहला रहा उसका शव देखा। शव मिलते ही परिजन रोने लगे। सूचना प...