लखनऊ, अगस्त 10 -- बीकेटी के कठवारा गांव में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ⦁बेटी के पुराने दोस्त ने किया हमला, फरार आरोपितों की तलाश इटौंजा। बीकेटी के कठवारा गांव में शनिवार दोपहर राखी बांधकर ससुराल जा रही अंजू को रास्ते में दबंगों ने रोका और कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर प्रहार कर दिया। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अंजू की हमलावरों से पुरानी रंजिश है। अंजू शनिवार को इटौंजा के बगहा गांव से कठवारा स्थित मायके में भाई को राखी बांधने गई थी। दोपहर राखी बांधकर बेटे मोहित के साथ घर जा रही थी। मोहित के मुताबिक रास्ते में बाइक सवार विनीत उर्फ गोलू और उसके साथी सुरेश ने उसे ओवरटेक कर रोका। मोहित ने बताया कि सुरेश ने उसे पकड़ लिया, जबकि विनीत मां को पीटने लगा। विनीत ने मां की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। मां गं...