मुरादाबाद, अगस्त 7 -- बहोरनपुर नरौली गांव स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय की बहनों ने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति , मुख्यमंत्री को राखी भेजने के लिए आज विद्यालय प्रांगण में राखियों का निर्माण किया गया। इसी बीच प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने राखी निर्माण का अवलोकन करते हुए कहा कि रक्षा का बंधन करने से ही देश मजबूत और महान बनता है। रक्षाबंधन का पर्व प्यार -प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा कवच (रक्षाबंधन ) बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं। रक्षाबंधन से संबंधित अनेकों पौराणिक कथा सुना कर छात्रों में श्रद्धा और आस्था का संचार किया। गुरुवार को विद्यालय की काजल ,मोहिनी शीतल, हीरावती,आरती, रचना, चंचल ,चिंकी , श्रद्धा, लक्ष्मी ,गुड़िया आदि विद्यालय की बहनों ने गीता देवी ,सजल राघव ,...